• रिश्ते के भाई ने मिलने बुलाया

  • शादी का झांसा देकर की ज्यादती, केस दर्ज

भोपाल । भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में प्राइवेट जॉब करने वाली युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवती का रिश्ते का भाई है। युवक ने युवती को एक दिन मिलने बुलाया, इसके बाद घुमाने के बहाने होटल के एक रूम में ले गया। यहां उसके साथ ज्यादती की। विरोध करने पर आरोपी ने लड़की को जल्द शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद करीब दो साल दोनों रिलेशन में रहे और आरोपी ने कई बार संबंध बनाए। अब युवक ने शादी करने की बात से साफ इनकार कर दिया। तब पीड़िता ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

टीआई हेमंत श्रीवास्तव के मुताबिक 24 वर्षीय प्राइवेट जॉब करती है। जबकि आरोपी सुभाष चंद्र मेहर भी मुंबई में प्राइवेट जॉब करता है। आरोपी युवक युवती का रिश्ते का भाई है। करीब दो साल पहले दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी। जहां दोनों के बीच पहले बातचीत शुरू हुई और दोस्ती हो गई। बाद में मामला प्रेम प्रसंग तक पहुंच गया। इसके बाद आरोपी युवक ने लड़की को घुमाने के बहाने बुलाया।

जांच के बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

जहां उसने पीड़िता के साथ शादी करने का झांसा देकर रेप किया। इतना ही नहीं बाद में उसने शादी करने से इनकार कर दिया। उसकी करतूतों से परेशान होकर पीड़िता ने थाना पुलिस को लिखित में आवेदन देकर शिकायत कर दी। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। अब पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई जाने की तैयारी कर रही है।