बेहोश होने पर रॉड से मार डाला, पति ने बताई पूरी कहानी

चंडीगढ़। महिला सिपाही की हत्या के मामले में आरोपी पति ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पति ने पुलिस को बताया कि उसने सपना को कैसे मारा? पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है। चंडीगढ़ पुलिस की महिला कांस्टेबल सपना की हत्या के आरोप में छह दिन बाद अंबाला से गिरफ्तार उसके पति परविंदर को पंचकूला पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से हत्या में इस्तेमाल की गई चीजें बरामद करने की कोशिश करेगी।
क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम सेक्टर-26 के इंचार्ज मंदीप ढांडा ने बताया कि पत्नी की हत्या के बाद आरोपी परविंदर नेपाल भागने की फिराक में था। पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश देकर उसको अंबाला से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिला अदालत में कहा कि हत्या में इस्तेमाल की गई रॉड बरामद करनी है और लड़ाई की वजह क्या थी, यह जानना है। 

सपना के सिर पर चोट लगने की पुष्टि
साथ अन्य सभी पहलुओं पर पूछताछ करनी है। इस पर अदालत ने उसे दो दिन के रिमांड पर भेजने के निर्देश दिए हैं। पुलिस यह भी पता लगाएगी कि क्या सपना की हत्या की साजिश में परविंदर के अलावा कोई और भी शामिल है। पोस्टमार्टम में सपना के सिर पर चोट लगने की पुष्टि हुई है। इस पर पुलिस ने आरोपी पर हत्या का केस दर्ज किया था।