मंडला एनकाउंटर पर कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी-वॉक आउट

-
विधानसभा में विपक्ष ने की जांच की मांग
-
विधायक ओमकार सिंह बोले- आदिवासी असुरक्षित
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज सोमवार को 5वां दिन है। सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायकों ने मंडला में नक्सली एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए जांच की मांग की। दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी के बाद उन्होंने सदन से वॉकआउट कर दिया। मंडला विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा- सरकार मंडला एनकाउंटर की जांच नहीं करा रही है। विधानसभा में अध्यक्ष ने भी हमारी मांग को अस्वीकार कर दिया। भाजपा सरकार के इस तानाशाही रवैये के विरोध में हमने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया है।
पूर्व सीएम कमलनाथ भी विधानसभा पहुंचे इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी आज विधानसभा पहुंचे। उन्होंने मऊगंज में एएसआई की हत्या और इंदौर में वकील-पुलिस झड़प पर कहा- मध्यप्रदेश कानून अव्यवस्था की राजधानी बन चुका है। भ्रष्टाचार की राजधानी बन चुका है। पूरा देश मध्यप्रदेश की ओर देख रहा है।
बजट सत्र में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पहला दिन: विधानसभा सत्र के पहले दिन 10 मार्च को चेहरे पर काले कपड़े का नकाब और तख्तियां लेकर कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- भाजपा सरकार सत्र की अवधि कम रखकर चर्चा से अपना मुंह छिपा रही है और जनता के सवालों से भाग रही है। इसलिए सांकेतिक तौर पर काला नकाब लगाकर सरकार को जगाने और सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर ये प्रदर्शन किया है।