प्रयागराज। श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुसार रविवार को 1.49 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। रेलवे स्टेशनों पर मौनी अमावस्या वाला इमरजेंसी प्लान किया लागू 
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ के बद प्रयागराज जंक्शन समेत शहर के सभी स्टेशनों पर मौनी अमावस्या वाला इमरजेंसी प्लान लागू किया गया है। प्लेटफॉर्म पर भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने का फरमान जारी हुआ है। रेलवे अफसरों ने 28 फरवरी तक किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने की बात कही है। अधिकारियों का कहना है कि ऑन डिमांड ट्रेनों का ही संचालन होगा। इस बीच रविवार को देर शाम तक 117 स्पेशल ट्रेनों चलाई गई। 
वीआईपी प्रोटोकॉल अगली सूचना तक बंद, रेलवे के रेस्ट हाउस की बुकिंग नहीं
माघी पूर्णिमा के बाद भी उम्मीद से ज्यादा जुट रही भीड़ को देखते रेलवे ने सभी वीआईपी प्रोटोकॉल अगली सूचना तक के लिए निरस्त कर दिए हैं। इतना ही नहीं, प्रयागराज स्थित रेलवे के रेस्ट हाउस की भी सभी अग्रिम बुकिंग बंद कर दी गई है।  महाकुंभ की वजह से तमाम जोनल रेलवे के अफसर आदि प्रयागराज पहुंच रहे हैं। वरिष्ठता के हिसाब से उन्हें प्रोटोकॉल दिया जा रहा है। इसमें रेलवे के कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मियों की भी ड्यूटी रहती है। इस बीच उमड़ रही भीड़ को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल ने सभी वीआईपी प्रोटोकॉल अगली सूचना तक के लिए निरस्त कर दिए हैं। साथ ही रेस्ट हाउस की एडवांस बुकिंग भी बंद किए जाने का फरमान जारी किया गया है। विशेष परिस्थितियों में ही रेस्ट हाउस में एडवांस बुकिंग होगी। प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बडौनी ने इसकी पुष्टि की है।