• लोगों ने मेट्रो प्रोजेक्ट के बैरिकेड्स लगाकर किया सुरक्षित

  • दो घंटे देर से पहुंची निगम की टीम

इंदौर। इंदौर के विजय नगर क्षेत्र स्कीम 54 में गुरुवार दोपहर सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस गया। जिससे गहरा गड्ढा बन गया। इस दौरान लोगों की तत्परता से दुर्घटना टल गई। उन्होंने तुरंत मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के बैरिकेड्स लगाकर स्थल को सुरक्षित किया, ताकि कोई हादसा न हो। रहवासी रितेश ने बताया कि कुछ दिन पहले ही क्षेत्र में ड्रेनेज लाइन का काम किया गया था। शुक्रवार सुबह से ही पानी रिसने लगा और दोपहर तक सड़क धंस गई। इस पर लोगों ने तुरंत नगर निगम अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन वे करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे। इस बीच लोगों ने मेट्रो प्रोजेक्ट के बैरिकेड्स लगाकर ट्रैफिक रोका।

ड्रेनेज के घटिया काम का आरोप

रहवासियों ने सड़क धंसने के पीछे खराब गुणवत्ता वाले ड्रेनेज काम को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बताया कि सुबह से ही पानी रिस रहा था, लेकिन नगर निगम की टीम देर से पहुंची। इससे लोगों में नाराजगी और बढ़ गई। क्षेत्र में यातायात भी बाधित रहा और नागरिकों ने बार-बार की जा रही शिकायतों के बावजूद नगर निगम की लापरवाही पर चिंता जताई। बाद में निगम अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। साथ ही मरम्मत का काम शुरू कर यातायात बहाल करने की कोशिश की गई।

अधिकारियों ने कहा-बड़ा हादसा नहीं

उधर नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक यह कोई बड़ा हादसा नहीं था। सड़क का यह हिस्सा 20 साल पुराना है, इसलिए धंसा। तत्काल उस हिस्से को भरकर मरम्मत काम शुरू कर दिया है।

नागरिकों की मांग: कार्रवाई हो

लोगों ने हाल ही में किए गए ड्रेनेज कामों की गुणवत्ता की जांच और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।

माह के पांच दिनों में एक इंच भी बारिश नहीं

जुलाई के पहले हफ्ते में अभी मौसम रिमझिम, बादलों और धूप वाला है। माह के पांच दिनों में एक इंच भी बारिश नहीं हुई है। शुक्रवार को दिन का तापमान 1 डिग्री लुढ़ककर 28 (-5) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिन में कहीं-कहीं रिमझिम हुई और 4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके पूर्व जून में सवा पांच इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई थी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी दो-तीन दिन ऐसा ही मौसम रहेगा।