भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर संवाद

-
युवाओं से सीधे चर्चा करेंगे सीएम मोहन यादव
-
हस्तशिल्प प्रशिक्षणार्थियों को मिलेंगी टूलकिट
भोपाल। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के मौके पर शनिवार को राजधानी में सहकारी युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग शामिल होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल के स्वागत भाषण से होगी, जिसमें वे इस संवाद के उद्देश्य और सहकारिता की भूमिका पर बात करेंगे। इसके बाद युवाओं और अतिथियों के बीच सहकारिता से समावेशी और टिकाऊ विकास पर चर्चा होगी।
हस्तशिल्प के छात्रों को मिलेंगी टूलकिट
कार्यक्रम के दौरान राज्य सहकारी संघ की ओर से भारत सरकार के हस्तशिल्प विभाग द्वारा बनाई गई टूलकिट का वितरण किया जाएगा। ये टूलकिट सीएचसीडीएस योजना के तहत हस्तशिल्प सीख रहे प्रशिक्षणार्थियों को दी जाएंगी।
सहकारिता से जुड़े विषयों पर जानकारी
इस आयोजन में विषय विशेषज्ञ सहकारिता की समझ, इसके प्रकार, कानूनी ढांचा, रोजगार की संभावनाएं और ‘सहकार से समृद्धि’ योजना के बारे में जानकारी देंगे। यह कार्यक्रम राज्य सहकारी संघ और अपेक्स बैंक ट्रेनिंग कॉलेज द्वारा मिलकर आयोजित किया जा रहा है।