• मानव प्रजनन समझाने अश्लील वीडियो दिखाईं
  • प्रैक्टिकल के नाम पर किया बैड टच
  • रेप के आरोप में कोचिंग टीचर गिरफ्तार

भोपाल। भोपाल के छोला मंदिर इलाके में दो बहनों से रेप के आरोपी कोचिंग टीचर को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, लेकिन आरोपी इसे पहले ही फॉर्मेट कर चुका था। डाटा रिकवर करने के लिए मोबाइल को फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी भेजा गया है। पुलिस अब आरोपी के दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे- कम्प्यूटर, लैपटॉप, पेन ड्राइव की भी घर में सर्च कर जब्ती करेगी। पीड़ित बहनों के बयान दर्ज किए गए हैं। अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी ह्यूमन री-प्रोडक्शन चैप्टर (मानव प्रजनन) समझाने के बहाने पोर्न दिखाता था। प्रैक्टिकल के नाम पर रेप करता था। बता दें कि रविवार को पुलिस ने 20 और 14 साल की चचेरी बहनों से रेप के आरोप में कोचिंग टीचर वीरेंद्र त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 14 साल की पीड़ित का 8 जबकि 20 साल की पीड़ित का 2 महीने से शोषण कर रहा था। वह शहर के छोला मंदिर इलाके के रीत नगर में कोचिंग चलाता है।
बड़ी बहन ने बताया- सभी स्टूडेंट्स की छुट्टी की, मुझे रोक लिया

20 साल की पीड़ित 12वीं की छात्रा है। उसने पुलिस को बताया, आरोपी साइंस के चैप्टर ह्यूमन री-प्रोडक्शन को बेहतर ढंग से समझाने के नाम पर पोर्न मूवी दिखाता था। 5 दिसंबर की सुबह 8 बजे उसने बैच में बुलाया। 10 बजे सभी स्टूडेंट्स की छुट्टी कर दी। मुझे एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर रोक लिया। किताब रखने के बहाने ऊपर वाले कमरे में जाने के लिए कहा। वहां पोर्न दिखाई और मेरे कपड़े उतार दिए। ह्यूमन री-प्रोडक्शन चैप्टर समझाने के नाम पर रेप किया।
छोटी बहन भी बोली- सर गंदी हरकत करते हैं

14 साल की पीड़ित 8वीं की छात्रा है। आरोपी ने पहली बार 16 अप्रैल को उसके साथ गंदी हरकत की थी। 7 दिसंबर की शाम वह कोचिंग से लौटी। बड़ी बहन पहले ही टीचर की हरकत मौसी को बता चुकी थी। बड़ी बहन की मां और मौसी ने जब उससे पूछताछ की तो उसकी आंखें भी छलक गईं। उसने बताया, इसी साल अप्रैल में कोचिंग टीचर ने ह्यूमन री-प्रोडक्शन चैप्टर के कुछ सवाल याद करने को दिए। दूसरे दिन इन सवालों के जवाब जब मैं शर्म की वजह से नहीं बता सकी तो उसने एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर रोक लिया। मोबाइल पर पोर्न मूवी दिखाई। मुझे गलत तरीके से टच करता रहा।
आरोपी पर दो अलग-अलग रेप केस, पॉक्सो एक्ट भी
दोनों बेटियों के इस खुलासे के बाद परिजन शनिवार रात ही थाने पहुंचे। पुलिस ने दोनों पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दो अलग-अलग रेप के केस दर्ज किए। नाबालिग से रेप के मामले में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो की धाराएं भी बढ़ाई गई हैं।
आरोपी कोचिंग टीचर शादीशुदा, 2 बच्चों का पिता

38 साल का आरोपी शादीशुदा और 2 बच्चों का पिता है। पत्नी हाउसवाइफ है। उसके मां-पिता अलग रहते हैं। 10 साल से वह कोचिंग चला रहा है। फिलहाल, पुलिस को उसके किसी स्कूल में पढ़ाने की जानकारी नहीं मिली है। 14 साल की पीड़ित आरोपी के यहां 3 साल से कोचिंग पढ़ रही थी। 8 महीने पहले टीचर ने उसके साथ गंदी हरकतें करना शुरू कीं। वह अपने घर के ही हॉल में कोचिंग सेंटर चलाता था। सुबह 8 बजे से 5 शिफ्ट में उसके पास 50 से ज्यादा बच्चे पढ़ने आते थे।
कोचिंग के दूसरे बच्चों से भी पूछताछ
एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह ने बताया, आरोपी की कोचिंग में पढ़ने वाले दूसरे बच्चों से भी इसी तरह की करतूत के बारे में जानकारी मांगी गई है। हालांकि, अन्य कोई पीड़ित सामने नहीं आया है। वहीं, डीसीपी जोन-4 जितेंद्र सिंह पंवार ने कहा-
आरोपी के मोबाइल फोन को डाटा रिकवरी के लिए भेज दिया गया है। आरोपी के घर को भी सर्च किया जाएगा और उसके गैजेट्स की तलाशी ली जाएगी।