युवक से 26.85 लाख रुपये की ठगी

-
मुंबई के मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने का दिया था आश्वासन
गोरखपुर । गोविंद ने बताया कि बेटे के साथ मुंबई जाकर अमित दुबे से मुलाकात की। सारे शैक्षणिक प्रमाणपत्र लेकर उसने 26.85 लाख रुपया भुगतान करने के लिए कहा। विश्वास दिलाया कि भुगतान करते ही मुंबई के अच्छे मेडिकल कॉलेज में डीसीएच में प्रवेश हो जाएगा। रामगढ़ताल इलाके के एमबीबीएस कर चुके छात्र से मुंबई के मेडिकल कॉलेज में पीजी कोर्स में दाखिला दिलाने के नाम पर 26.85 लाख रुपये की ठगी हो गई। सिद्धार्थनगर कॉलोनी निवासी छात्र के पिता गोविंद त्रिपाठी की तहरीर पर महाराष्ट्र के पुणे शहर क्षेत्र के हिंजेवाड़ी निवासी अमित दुबे पर धोखाधड़ी का केस रामगढ़ताल थाने में रविवार को दर्ज किया गया। गोविंद त्रिपाठी ने तहरीर देकर बताया कि बेटा विमल त्रिपाठी एमबीबीएस करके डिप्लोमा इन चाइल्ड हेल्थ कोर्स (डीसीएच) में प्रवेश के लिए तैयारी कर रहा है। इस दौरान एक विज्ञापन के जरिए अमित दुबे के बारे में पता चला कि उसकी फर्म देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में बच्चों का प्रवेश कराती है। अमित दुबे बिहार के पटना शहर के कंकड़बाग थाना क्षेत्र का स्थायी निवासी है। वर्तमान में महाराष्ट्र के पुणे शहर में रहता है। विज्ञापन पर विश्वास करके उसपर दिए अमित दुबे के मोबाइल नंबर पर कॉल करके संपर्क किया। बातचीत कर उसने बेटे के सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र लेकर महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित फर्म के ऑफिस बुलाया।
रुपये लेकर फर्जी प्रवेश पत्र दिया
गोविंद ने बताया कि बेटे के साथ मुंबई जाकर अमित दुबे से मुलाकात की। सारे शैक्षणिक प्रमाणपत्र लेकर उसने 26.85 लाख रुपया भुगतान करने के लिए कहा। विश्वास दिलाया कि भुगतान करते ही मुंबई के अच्छे मेडिकल कॉलेज में डीसीएच में प्रवेश हो जाएगा।
बेटे का कॅरियर बनाने के लिए 23 सितंबर 2022 को पत्नी के खाते से 13.85 लाख और अपने खाते से 13 लाख रुपये का भुगतान आरोपी अमित दुबे के बैंक खाते में किया। कुछ दिन बाद आरोपी ने कॉलेज ऑफ फिजीशियन एंड सर्जन ऑफ मुंबई कॉलेज का बेटे के नाम एक एडमिशन लेटर (प्रवेश पत्र) दिया। मुंबई कॉलेज में एडमिशन कराने गया तो पता चला कि लेटर वहां से जारी नहीं हुआ है, वह फर्जी है।
रुपये मांगने पर जान से मारने की दी धमकी
गोविंद ने बताया कि फर्जी प्रवेश पत्र के बाद आरोपी के पास कॉल की। तब उसने कहा कि घबराइए नहीं बेटे का कहीं और प्रवेश करवा दिया जाएगा। इसके बाद काफी दिनों तक वह टालमटोल करता रहा। इसी बीच 24 अगस्त 2024 को आरोपी को कॉल कर अपने रुपये मांगे तो वह नाराज होकर धमकी देने लगा।
आरोप है कि अमित ने फिर रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।