अब ट्रेन में पेट्स के साथ सफर करना हुआ आसान

- पीएनआर नंबर से हो जाएगी ऑनलाइन बुकिंग
- सुविधा सिर्फ एससी फर्स्ट क्लास या फर्स्ट क्लास कूपे में
भोपाल। भारतीय रेलवे अब पेट्स लवर्स के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। अब यात्रियों को अपने पालतू पशु- जैसे कुत्ते और बिल्लियों के साथ ट्रेन यात्रा के लिए स्टेशन पर चार-चार घंटे पहले जाकर फिजिकल वेरिफिकेशन कराने की आवश्यकता नहीं होगी। रेलवे ने पेट्स की ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की है। यात्री अब घर बैठे ही अपने पेट्स की बुकिंग कर सकेंगे। इससे पहले अब तक यात्रियों को प्लेटफॉर्म स्थित पार्सल काउंटर पर जाकर मैनुअली टिकट बुक करानी पड़ती थी। जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। खासकर जब किसी ट्रेन का समय सुबह का होता था, तो यात्रियों को रात में ही स्टेशन पहुंचना पड़ता था ताकि पेट्स की बुकिंग की जा सके। लेकिन अब आईआरसीटीसी पोर्टल पर पीएनआर नंबर डालकर सीधे अपने पेट्स की बुकिंग की जा सकेगी। रेल मंत्रालय ने इसके लिए आईआरसीटीसी के सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव किए हैं। बता दें कि रेलवे ने हाल ही में यह बुकिंग सुविधा शुरू की है।
केवल एसी-1 में ही बुकिंग संभव
नई सुविधा के तहत यात्री अपने पेट्स के लिए सिर्फ एसी फर्स्ट क्लास या फर्स्ट क्लास कूपे में ही टिकट बुक कर सकेंगे। अब पेट्स की बुकिंग भी उसी पीएनआर पर ऑनलाइन कर सकेंगे, जिससे कूपे अलॉट हुआ हो। इससे सुविधा तो बढ़ेगी ही, साथ ही पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी। यात्रियों ने बताया कि पहले पेट्स को ट्रेन में ले जाने के लिए स्टेशन पर चार घंटे पहले पहुंचकर पूरी प्रक्रिया करनी होती थी। अब आईआरसीटीसी पोर्टल पर लॉगिन कर पीएनआर डालते ही पेट्स की बुकिंग की जा सकती है। इससे समय की बचत होती है और स्टेशन पर होने वाली भागदौड़ भी खत्म हो जाती है।