ईरान-इजराइल जंग के बीच NATO की समिट आज से

-
अमेरिका के दम पर सबसे ताकतवर मिलिट्री संगठन बना
-
ट्रम्प ने क्यों दी हटने की धमकी
हेग । नीदरलैंड के द हेग शहर में आज से नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (NATO) समिट शुरू हो रहा है। 76 साल पहले बना NATO अमेरिका के दम पर दुनिया का सबसे मजबूत सैन्य संगठन है, लेकिन आज यह अपने सबसे बुरे दौर में है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कई बार NATO को लेकर नाखुशी जाहिर कर चुके हैं। इस बार की बैठक को NATO के इतिहास की सबसे अहम बैठकों में माना जा रहा है क्योंकि यह ऐसे समय हो रही है जब रूस-यूक्रेन में युद्ध जारी है, मिडिल ईस्ट में ईरान-इजराइल जंग शुरू हो चुकी है और पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था अस्थिर है। ऐसे में जानते हैं कि क्या है NATO? इसकी स्थापना क्यों हुई? ट्रम्प क्यों NATO देशों की आलोचना कर रहे हैं?