नई दिल्ली। 
दिल्ली में मप्र के सांसदों की बैठक हुई। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय और लोकसभा-राज्यसभा के सांसद गण मौजूद थे।
संतोष ने सांसदों से पूछा- किसी दूसरे सांसद के नवाचार बताएं
बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन् महामंत्री बीएल संतोष ने सांसदों से कहा अपने राज्य के किसी दूसरे सांसद द्वारा किए गए नवाचार के बारे में बताएं। इस दौरान एक सांसद ने राजगढ़ सांसद रोडमल नागर द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में स्थानीय रोजगारों और वोकल फॉर लोकल को लेकर किए गए नवाचार के बारे में बताया।
सांसदों से पूछा- टाइम मैनेजमेंट कैसे करते हैं?
बीएल संतोष ने सांसदों से पूछा कि जब आप दिल्ली में रहते हैं तो टाइम मैनेजमेंट कैसे करते हैं?। संसदीय क्षेत्र बड़ा होता है तो प्रवास और दौरों के कार्यक्रमों की प्लानिंग कैसे करते हैं?। संतोष ने सांसदों से पूछा कि एमपीलैड फंड के आवंटन किस तरह करते हैं।