मेलबर्न टेस्ट- भारत का दूसरा विकेट गिरा
- पैट कमिंस ने राहुल-रोहित को पवेलियन भेजा
- ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए
मेलबर्न। स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 34वां शतक जमाया है। उन्होंने भारत के खिलाफ 11वीं टेस्ट सेंचुरी जमाई। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की पहली पारी में 474 रन पर ऑलआउट हो गई है। मेलबर्न में टीम ने शुक्रवार को 311/6 के स्कोर से खेलना शुरू किया और आखिरी 4 विकेट खोकर 163 रन बनाने में खो दिए। आज मुकाबले का दूसरा दिन है और तीसरा सेशन जारी है। भारत ने पहली पारी में दो विकेट 64 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली नाबाद हैं। रोहित शर्मा 3 रन और केएल राहुल 24 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 197 बॉल पर 140 रनों की पारी खेली। युवा ओपनर सैंम कोंस्टास (60 रन), उस्मान ख्वाजा (57 रन ) और मार्नस लाबुशेन (72 रन) ने अर्धशतक बनाए। कप्तान पैट कमिंस ने 49 रन का योगदान दिया।भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके। रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। आकाश दीप को 2 और मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला।