मेलबर्न टेस्ट- भारत 5वां विकेट गिरा, स्कोर 150 पार
- जायसवाल-कोहली के बाद आकाश दीप भी आउट
- स्कोर 150 पार, ऑस्ट्रेलिया 474/10
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की पहली पारी में 474 रन पर ऑलआउट हो गई है। शुक्रवार को मेलबर्न में खेले जा रहे मुकाबले का दूसरा दिन है। तीसरे सेशन में भारत ने पहली पारी में 5 विकेट 159 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा नाबाद हैं। नाइट वाचमैन आकाश दीप शून्य पर आउट हुए। उन्हें स्कॉट बोलैंड ने नाथन लायन के हाथों कैच कराया। उन्होंने विराट कोहली (36 रन) को भी आउट किया। यशस्वी जायसवाल 82 रन बनाकर रनआउट हुए। रोहित शर्मा (3 रन) और केएल राहुल (24 रन) को पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया ने सुबह 311/6 के स्कोर से खेलना शुरू किया और आखिरी 4 विकेट खोकर 163 रन बनाने में गंवा दिए। स्टीव स्मिथ ने 197 बॉल पर 140 रनों की पारी खेली। युवा ओपनर सैंम कोंस्टास (60 रन), उस्मान ख्वाजा (57 रन) और मार्नस लाबुशेन (72 रन) ने अर्धशतक बनाए। कप्तान पैट कमिंस ने 49 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके। रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। आकाश दीप को 2 और मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला।