• 12 एकड़ में कवायद शुरू, एक लाख पौधे लगाएंगे 

इंदौर।  इंदौर में मध्यप्रदेश का पहला ऑक्सीजन पार्क बनाने की कवायद शुरू हो गई है। यह पार्क कनाडिया क्षेत्र में बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि कनाडिया रोड पर लगभग 12 एकड़ जमीन पर यह पार्क विकसित किया जाएगा, जहां एक लाख से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा। साथ ही, यहां इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जाएगा। यह जमीन मास्टर प्लान में ग्रीन बेल्ट के रूप में चिन्हित है और ऑक्सीजन पार्क का निर्माण इंदौर नगर निगम द्वारा किया जाएगा। हालांकि, शुरुआत में इस जमीन पर गोशाला बनाने की योजना थी। पार्क में अशोक, कदम, महुआ, नीम, पीपल, आम, बरगद और नीलगिरी जैसे पौधे लगाए जाएंगे, जो अधिक मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ते हैं। इन पौधों के माध्यम से इंदौर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की कोशिश की जाएगी। इसके अलावा, इस परियोजना से इंदौर को अच्छी कार्बन क्रेडिट भी मिल सकेगी। पौधे लगाने के लिए गड्ढों की खुदाई शुरू कर दी गई है। पौधों को पानी देने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की सप्लाई की व्यवस्था की जाएगी। पार्क के कुल क्षेत्रफल में से 70 फीसदी भाग हरियाली के लिए और 30 प्रतिशत उपयोगी कार्यों के लिए उपयोग किया जाएगा।