1. बीसीसीआई BCCI की मेडिकल टीम ने वर्कलोड को ध्यान में रखकर लिया फैसला
  2. आकाशदीप की वापसी होगी

स्पोर्ट्स डेस्क । जसप्रीत बुमराह को पीठ की समस्या के कारण इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से आराम दिया गया है। उनकी जगह आकाश दीप को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेडिकल टीम ने बुमराह की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए लिया है। क्रिकेट की वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो ने दावा किया है कि सीरीज में बराबरी का मौका को देखते हुए पहले बुमराह को आखिरी टेस्ट में खिलाने फैसला किया गया था, पर मेडिकल टीम ने उनकी फिटनेस को देखते हुए आराम देने का फैसला किया। भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट ओवल में 31 जुलाई से खेला जाएगा। भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है और ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करने का है। लेकिन दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीठ की चोट से बचाने के लिए इस मैच में नहीं खिलाया जाएगा। उनकी जगह आकाशदीप, जो चोट से उबर चुके हैं, टीम में शामिल होंगे।