• भाई ने कहा- 2 लोगों ने पहले भी अप्रोच किया
  • फिल्म में इंदौर के आर्टिस्ट करेंगे अभिनय

इंदौर। इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड पर अब फिल्म बनेगी। मंगलवार को मुंबई के एक डायरेक्टर राजा के घर पहुंचे थे, जहां उन्होंने रघुवंशी परिवार के सामने इस बात का खुलासा किया। फिल्म को लेकर रघुवंशी परिवार ने भी अपनी सहमति दे दी है। फिल्म का नाम हनीमून इन शिलॉन्ग होगा। इसकी स्क्रिप्ट भी फाइनल हो चुकी है। शूटिंग भी इंदौर और शिलॉन्ग में की जाएगी। डायरेक्टर एस.पी.निंबावत इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी कई फिल्म डायरेक्ट कर चुके हैं। इससे पहले भी राजा के भाई विपिन से दो लोगों ने पूरे घटनाक्रम पर फिल्म बनाने को लेकर बात की थी, लेकिन वे उस वक्त मेघालय में थे, इसलिए उनसे पूरी बात नहीं हो सकी थी।