आंगनवाड़ियों में बर्तन खरीदी में गड़बड़ी

-
ग्लास 162 में, थाली 610 रुपए में खरीदी
-
गड़बड़ी पकड़ाई तो भुगतान रोका
-
जिला कार्यक्रम अधिकारी सस्पेंड
भोपाल । आंगनवाड़ी केंद्रों में बर्तन खरीदी में अफसरों ने हद पार कर दी। स्टील का ग्लास 162 रुपए, थाली 610 रुपए और चम्मच 38 रुपए में खरीदी गई। रीवा कमिश्नर की जांच में शुरुआत में ही गड़बड़ी सामने आ गई। सिंगरौली के जिला कार्यक्रम अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल ने इस भ्रष्टाचार को लेकर सवाल पूछा था। महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने बताया कि आदेश अनुसार सामग्री प्रदाय की प्रक्रिया जारी है और भुगतान अभी नहीं हुआ है। विधायक ने सवाल किया कि 2024-25 में आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए बर्तन खुले बाजार से कई गुना अधिक दर पर जैम पोर्टल से खरीदे गए, जिससे सरकार को नुकसान हुआ। जिलों में यह खरीदी जिला कार्यक्रम अधिकारी एक ही फर्म से कर रहे हैं। सिंगरौली में प्रति केंद्र 30 थाली 610 रुपए की, 46500 नग ग्लास 162 रुपए में, चम्मच 38 रुपए में, 6200 नग करछुल 355 रुपए में और 3100 नग स्टील बाल्टी 1000 रु. में खरीदी। यह खरीदी दिसंबर 2024 तक जय मातादी कार्पो., बैकुंठपुर, कोरिया (छत्तीसगढ़) से की गई।
इंदौर भिक्षावृत्ति मुक्त योजना में 1.3 करोड़ भुगतान अभी बाकी
इंदौर नगर निगम को भिक्षावृत्ति मुक्त भारत योजना के पायलट प्रोजेक्ट के लिए चयन किया गया था । इसके लिए नगर निगम इंदौर को दो किस्त पर 1.5 करोड़ मिलाकर 3 करोड़ रुपए मई 2024 तक प्राप्त हो गए । इस कार्य के लिए परम पूज्य रक्षक आदिनाथ वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी को 1 वर्ष की अवधि की स्वीकृति दी गई थी। कार्य की सफलता और आवश्यकता को देखते हुए कार्य में 13 माह की वृद्धि की गई थी और उसने मार्च 2024 में कार्य को पूर्ण भी कर लिया । लेकिन भुगतान के लिए शेष राशि एक करोड़ 30 लाख का परीक्षण चल रहा है , और उसके बाद भुगतान किया जाएगा। यह जानकारी नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी ।