• पंजाब के 219 के सामने चेन्नई 201 रन ही बना सका

  • प्रियांश का शतक

मुल्लांपुर। चेन्नई सुपर किंग्स को धीमी बैटिंग और खराब फील्डिंग के कारण 18वें IPL सीजन में चौथी हार का सामना करना पड़ा। टीम को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स ने 18 रन से हरा दिया। महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में पंजाब ने पहले खेलते हुए 219 रन बनाए। CSK 201 रन ही बना सकी। पंजाब के लिए युवा प्रियांश आर्या ने 39 बॉल पर शतक लगाया। शशांक सिंह ने 52 और मार्को यानसन ने 34 रन बनाए। लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए। चेन्नई से डेवोन कॉन्वे ने फिफ्टी लगाई। रचिन रवींद्र ने 36 और शिवम दुबे ने 42 रन बनाए।