• सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद कांग्रेस ने मोहन सरकार को घेरा

भोपाल। सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने को लेकर हुई सुनवाई के बाद आज कांग्रेस ने मोहन यादव सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर इसे टाल रही है और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी इसके आदेश जारी नहीं किए जा रहे हैं। सरकार सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले में जानकारी नहीं दे रही है। शनिवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री सचिन यादव और अधिवक्ता वरुण ठाकुर ने इस मामले में मीडिया से चर्चा में सरकार पर ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है।