• संभाजी महाराज के शौर्य को किया जाएगा सलाम

भोपाल। सीएम डॉ. मोहन यादव आज संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म ‘छावा’ का आनंद लेंगे। फिल्म के इस खास स्क्रीनिंग में कैबिनेट मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे, जो संभाजी महाराज के शौर्य, संघर्ष और बलिदान की ऐतिहासिक कहानी का अनुभव करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म ‘छावा’ का आनंद लेंगे। यह फिल्म वे शाम 7 बजे अशोका लेक व्यू होटल के ओपन थिएटर में देखेंगे। फिल्म के इस खास स्क्रीनिंग में कैबिनेट मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे, जो संभाजी महाराज के शौर्य, संघर्ष और बलिदान की ऐतिहासिक कहानी का अनुभव करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 19 फरवरी को ‘छावा’ फिल्म को कर मुक्त करने का एलान किया था। फिल्म ‘छावा’ ने 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक भारत में 550 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।