भोपाल। 
भोपाल के अनंतपुरा कोकता में करीब 50 करोड़ रुपए का अवैध निर्माण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां सरकारी जमीन पर ही फॉर्म हाउस, वेयर हाउस, फैक्ट्री, मकान आदि बना लिए गए थे। 'मछली' परिवार पर यह कार्रवाई की गई।हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया के नेतृत्व में पूरी टीम मौके पर पहुंची। इनमें भारी भरकम पुलिस बल भी शामिल हैं। अतिक्रमण हटाने के लिए 10 से 15 जेसीबी मौके पर है। जिनकी मदद से अवैध निर्माण हटाया जा रहा है।
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

  • शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का फॉर्म हाउस खसरा नंबर 55 शासकीय भूमि में स्थित वार्ड-62 अनंतपुरा कोकता।
  • शारिक पिता शरीफ अहमद का वेयर हाउस 40 हजार वर्ग फीट पर वार्ड-62 अनंतपुरा कोकता।
  • शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का सुमन फार्म शासकीय भूमि पर वार्ड-62 अनंतपुरा कोकता।
  • इरशाद अहमद पिता सरफराज मोहम्मद खान द्वारा कारखाना शासकीय भूमि पर वार्ड-62 अनंतपुरा कोकता में बनाया गया।
  • अता उल रहमान पिता मुफ्ती रईस अहमद खान द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध मदरसा वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता बनाया गया।
  • शारिक अहमद उर्फ मछली, सोहेल अहमद, शफीक अहमद की तीन मंजिल कोठी शासकीय भूमि पर निवासी वार्ड-62 अनंतपुरा कोकता।

चाचा-भतीजा क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में
दरअसल, भोपाल क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में भतीजे यासीन अहमद उर्फ मछली और चाचा शाहवर अहमद उर्फ मछली आए हैं। 18 जुलाई को भोपाल पुलिस ने सैफुद्दीन और शाहरुख नाम के दो ड्रग पैडलर को पकड़ा था। वे शहर के विभिन्न क्लबों और पार्टियों में एमडी (मेथामफेटामिन) पाउडर की सप्लाई करते थे। उनसे हुई पूछताछ के बाद पता चला था कि आरोपी पार्टी, क्लब और जिम के माध्यम से युवाओं को फिटनेस और पार्टी कल्चर के नाम पर ड्रग्स का आदी बनाते थे।
लड़कियों को पहले मुफ्त में नशा करवा कर उनका शोषण किया जाता था ताकि वे क्लब पार्टियों का आकर्षण केंद्र बन सकें। इनसे 15 ग्राम एमडी पुलिस ने जब्त किया था। 18 जुलाई को गिरफ्तार इन आरोपियों ने पुलिस के सामने जब चाचा-भतीजे के कारनामों का खुलासा किया तो पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में प्लानिंग कर इन दोनों ड्रग पैडलर यासीन और शाहवर को गिरफ्तार किया गया था।