हादसे के बाद भी मानवता नहीं भूले उपायुक्त, घायल अभ्यर्थी की की मदद, खुद पहुंचे परीक्षा केंद्र

चरखी-दादरी : चरखी-दादरी में एचटेट परीक्षा देने जा रही एक अभ्यर्थी की गाड़ी ने दादरी उपायुक्त मुनीश शर्मा की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बावजूद मानवीयता दिखाते हुए उपायुक्त ने उस अभ्यर्थी और उनके पति को परीक्षा के लिए जाने दिया। हुआ यूं कि उपायुक्त एचटेट के परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए जा रहे थे। तभी मौड़ी गांव से पहले पीछे से एक गाड़ी ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी दी। उपायुक्त ने जब उनसे बात की तो पता चला कि अभ्यर्थी के पति फोन पर परीक्षा केंद्र की लोकेशन देख रहे थे, जिसके कारण उनका ध्यान भटक गया। उपायुक्त को उन्होंने बताया कि वे रानीला गांव से मौड़ी के सीबीएस स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर पेपर के लिए जा रहे थे। उपायुक्त ने बात करके उन्हें शुभकामनाओं सहित परीक्षा के लिए जाने दिया और कहा कि वाहन चलाते समय भविष्य में फोन का इस्तेमाल न करें, इससे जान माल का खतरा बना रहता है। वहीं, गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। उपायुक्त के स्टाफ के अनुसार गाड़ी में पीछे काफी नुकसान हुआ है, जिसके लिए बीमा कंपनी के माध्यम से आगामी कार्रवाई की जाएगी।