आचार्यश्री विद्यासागर शोध संस्थान का भूमिपूजन भोपाल में 29 जून को

- सांसद आलोक शर्मा करेंगे भूमिपूजन, आचार्यश्री का दीक्षा दिवस भी मनाएंगे
भोपाल। दिगम्बर जैन संत आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के जीवन पर शोध करने के लिए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आचार्यश्री विद्यासागर शोध संस्थान की स्थापना की जा रही है। भोपाल में इसके लिए दानवीर नरेंद्र जैन वंदना परिवार ने 20 हजार वर्गफिट जमीन दान दी है। भोपाल के सांसद आलोक शर्मा 29 जून रविवार को शोध संस्थान के भवन का भूमिपूजन करेंगे।
संस्थान के अध्यक्ष मनोहरलाल टोंग्या ने बताया कि आचार्यश्री पर शोध करने वालों को हरसंभव सहायता देने और आचार्यश्री के साहित्य का प्रकाशन करने शोध संस्थान की स्थापना की जा रही है। भोपाल के परवलिया ग्राम में शा-शिब एयनॉटिकल कॉलेज के पास जय जिनेंद्र फार्म्स एण्ड रिजार्ट, एयरपोर्ट रोड पर आचार्यश्री के 58वें दीक्षा दिवस के एक दिन पूर्व 29 जून रविवार को सुबह 11 बजे शोध संस्थान के भवन का भूमिपूजन बाल ब्राह्मचारी पारस भैया के सानिध्य में प्रतिष्ठाचार्य पंडित कमल कुमार कमलांकुर के निर्देशन में आचार्यश्री की सामूहिक पूजन एवं भूमिपूजन का आयोजन होगा। इसके पश्चात जैन समाज के सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया है।
संस्थान के उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन वंदना, महामंत्री रवीन्द्र जैन पत्रकार, सहसचिव नेमीचंद जैन नेहरूनगर एवं सदस्य प्रदीप जैन नंदा व वंश जैन वंदना ने सभी जैन समाज के बंधुओं से इस आयोजन में उपस्थित रहने की अपील की है।