भोपाल में रुक-रुककर बारिश जारी, मध्यप्रदेश के 16 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट

-
ग्वालियर-चंबल संभाग में स्ट्रॉन्ग सिस्टम
भोपाल। मध्यप्रदेश के 16 जिलों में बुधवार को हैवी रेन का अलर्ट है। इनमें भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिले शामिल हैं। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। इससे पहले मंगलवार को 20 से अधिक जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार के लिए जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, उनमें ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, शाजापुर, रायसेन, देवास, धार, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट शामिल हैं। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत पूरे प्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट है। भोपाल में रुक-रुककर बारिश जारी है। बुधवार सुबह से कभी तेज बारिश तो कभी रिमझिम हो रही है। रतलाम में रातभर बारिश हुई, जो सुबह 9 बजे थमी। डिंडौरी और धार में भी पानी गिर रहा है।