सोती सरकार को जगाने कांग्रेस विधायकों ने भैंस के आगे बजाई बीन

भोपाल।
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में बीन बजाते हुए प्रदर्शन किया। एक विधायक भैंस बने जबकि बाकी उनके आगे बीन बजाते दिखे। कांग्रेस विधायकों का कहना था कि मध्यप्रदेश सरकार भैंस की तरह सोई हुई है। ओबीसी को 27 परसेंट आरक्षण नहीं मिल रहा...युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही...हम सवाल लगाते हैं तो सरकार जवाब नहीं देती। ऐसे में हम उसे बीन बजाकर जगा रहे हैं। आज कांग्रेस, हरदा में 13 जुलाई को राजपूत छात्रावास में हुए लाठीचार्ज, देवास के खिवनी में बारिश के दौरान आदिवासियों के घर तोड़ने की कार्रवाई को लेकर सरकार को घेर सकती है। बारिश के कारण खराब सड़कें, मूंग खरीदी में गड़बड़ी, खाद वितरण में हुई अनियमितताओं पर भी हंगामे के आसार हैं।
3 सरकारी विधेयक, अनुपूरक बजट आएगा
8 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। सत्र के लिए कुल 3377 में से 2076 सवाल ऑनलाइन आए हैं जबकि ऑफलाइन सवालों की संख्या 1301 है। 226 ध्यानाकर्षण, अशासकीय संकल्प की 23 और शून्यकाल की 65 सूचनाएं विधायकों की ओर से दी गई हैं। विधायकों ने नियम- 139 के तहत एक सूचना दी है। एक स्थगन प्रस्ताव की सूचना भी सचिवालय को दी गई है। इस सत्र में तीन सरकारी विधेयक भी पेश किए जाएंगे।