राजकुमार राव को जमानत, कोर्ट पहुंचकर किया था सरेंडर

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपने पुराने कानूनी विवाद की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं। उन्होंने हाल ही में अपने 8 साल पुराने मामले में कोर्ट में सरेंडर किया है। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अब अपने एक पुराने कानूनी विवाद को लेकर सुर्खियों में आ गए है। अभिनेता को आठ साल पुराने एक मामले में पंजाब के जालंधर कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब उन्हें कोर्ट से जमानत भी मिल गई है। इस केस की अगली सुनवाई 30 जुलाई को होगी।
ये पूरा मामला साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ से जुड़ा हुआ है। फिल्म में एक सीन और उससे जुड़े एक पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। आरोप है कि फिल्म के एक सीन में भगवान शिव के रूप में अभिनेता राजकुमार राव को बाइक पर बैठे हुए दिखाया गया था, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।
शिवसेना नेता ने जताई थी आपत्ति
इस सीन को लेकर एक स्थानीय शिवसेना नेता ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद राजकुमार राव, निर्देशक नितिन कक्कड़, निर्माता अमूल विकास मोहले और सह-कलाकार श्रुति हासन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
अगली सुनवाई कल
मामला दर्ज होने के बाद कोर्ट ने अभिनेता को समन भेजा था, लेकिन राजकुमार राव उस समय अदालत में पेश नहीं हो सके। नतीजतन, अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया। अब अभिनेता ने 28 जुलाई को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके बाद उन्हें सशर्त जमानत मिल गई। गौरतलब है कि इस केस में पहले भी राजकुमार राव ने अग्रिम जमानत ले रखी थी, लेकिन कोर्ट में उनकी अनुपस्थिति के चलते वारंट जारी करना पड़ा। अब 30 जुलाई को इस मामले की अगली सुनवाई होनी है। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान राजकुमार राव या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अभिनेता की तरफ से अभी तक इस केस पर चुप्पी ही बनी हुई है।
जल्द ही पिता बनने वाले हैं राजकुमार राव
वहीं, अगर बात उनकी निजी जिंदगी की करें, तो राजकुमार राव जल्द ही पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी पत्रलेखा प्रेग्नेंट हैं और इसी खुशी के मौके पर हाल ही में अभिनेता ने अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर (गोल्डन टेंपल) में जाकर आशीर्वाद लिया। फिल्मों की बात करें तो राजकुमार राव जल्द ही 'टोस्टर' नाम की फिल्म में नजर आएंगे। इससे पहले वो इस साल ‘भूल चूक माफ’ और ‘मालिक’ जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं।