• आठ लाख के सामान के साथ गिरफ्तार

भोपाल। हबीबगंज थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि खाटू श्याम से बबलू उर्फ बल्लू थोरात को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ पहले से ही राजधानी भोपाल और अन्य जिलों में 75 से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं। भोपाल पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को पकड़ा है जो अब तक करीब 75 जगह चोरी और अन्य तरह की वारदातें कर चुका है। यह गिरोह भोपाल के हबीबगंज और टीटी नगर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद राजस्थान के खाटू श्याम में छिप गया था। पुलिस ने इस गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब आठ लाख का माल बरामद किया है। आरोपियों को पकड़ने और उनके रूट चार्ज का पता लगाने के लिए भोपाल पुलिस ने करीब 400 सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।हबीबगंज थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि आरोपी बबलू उर्फ बल्लू थोरात पर पहले से ही राजधानी भोपाल और अन्य जिलों में मिलाकर 75 से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपियों ने 3 जून को ई-7 अरेरा कॉलोनी स्थित अशोका सोसायटी स्थित स्वप्निल होम निवासी तारा कुजूर के घर से करीब आठ लाख का सामान चोरी कर ले गए थे। घटना के समय तारा कुजूर कार्यालय गई हुई थीं।  पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बल्लू थोरात के संबंध में जानकारी मिली। इसके बाद मुखबिर से पता चला कि वह खाटू श्याम भाग गया है। गिरोह टीटी नगर थाना क्षेत्र में वारदात कर चुका है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए उसके पीछे लगी हुई थी, इसी बीच गिरोह का दूसरा साथी आयुष रजक निवासी कमला dkनगर पकड़ा गया। पुलिस ने घेराबंदी कर बबलू उर्फ बल्लू थोरात को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से करीब 8 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नगदी बरामद की है।