पटवारी बोले-शिवराज से मिलने का 100 मंगलवार करेंगे इंतजार

- नए साल के पहले दिन चलाया ट्रैक्टर निकाले आलू
भोपाल। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी साल के पहले दिन ट्रैक्टर चलाया और आलू निकाले। इस दौरान पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह से मिलने का 100 मंगलवार इंतजार करूंगा। पटवरी हर मंगलवार उनसे मिलने का समय मांग रहे हैं। नए साल 2025 के प्रथम दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अपने खेतों में पहुंचे और ट्रैक्टर चलाकर आलू निकाले। इसके बाद पटवारी ने एक वीडियो जारी कर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को जमकर घेरा उन्होंने कहा कि मै लगातार उनसे मंगलवार को मिलने के लिए समय मांग रहा हूं, लेकिन वह मुझे समय तक नहीं दे पा रहे हैं। पटवारी ने कहा यह लड़ाई राजनीतिक नहीं है ना ही व्यक्तिगत है यह लड़ाई किसानों की है, एमएसपी की है। पटवारी ने कहा कि मैं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह से मिलने के लिए 100 मंगलवार तक समय मांगता रहूंगा। इसके बाद मै खुद उनसे मिलने जाऊंगा। मै उम्मीद करता हूं कि शिवराज जी इस दौरान मुझे समय दे देंगे।
किसान का बेटा हूं किसानों को अच्छे से समझता हूं
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि मैं किसान का बेटा हूं किसान के सारे दर्द समझता हूं। हमारा जीवन यापन इसी से चलता है। हमारे चाचा दादा हमेशा से खेती करते रहे। हमारी व्यक्तिगत किसी से लड़ाई नहीं है। हमारी किसानो के लिए लड़ाई है। किसान की धान गीली हो गई तो सरकार अब उसे नहीं खरीदेगी।वही लहसुन महंगा हो गया तो अपने चीन से मंगा लिया। किसानों का अब लहसुन नहीं बेचेगा। किसान आखिर जाए तो जाए कहां। अपने किसानों से जो वोट लेते समय वादा किया वह वादा पूरा करिए। एमएसपी देने की बात कही वह अभी तक नहीं मिल पाई। धन और गेहूं की कीमतों में बढ़ोतरी की बात भी कही गई थी वह अभी तक पूरी नहीं हुई।