• पुल से उतरते समय हादसा, बस खंभे से टकराई, 2 बार पलटी

तिरुवनंतपुरम। केरल में स्कूल बस पलटने की घटना आसपास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। केरल के कन्नूर में बुधवार शाम को एक स्कूल बस पलटने से एक छात्रा की मौत हो गई। 14 बच्चे घायल हैं। यह बस कुरुमाथुर चिन्मय स्कूल की थी। स्कूल में छुट्टी के बाद बच्चों को घर वापस ले जा रही थी। पुल से उतरते समय ड्राइवर ने बस का कंट्रोल खो दिया। बस तेजी से ढाल से नीचे उतरने लगी। तभी एक चौराहे के पास खंभे से टकराकर दो बार पलट गई।