• दमोह में महादेव घाट के पुल से दर्दनाक सड़क हादसा

दमोह। नोहटा थाना क्षेत्र के महादेव घाट पुल पर ये दर्दनाक हादसा हुआ। बोलोरो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। हादसे में सात लोगों की मौके पर मौत हो गई। घायलों को दमोह के जिला अस्पताल भेजा गया है। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बनवार मार्ग पर सिमरी गांव के पास हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और घायलों को दमोह जिला अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार दमोह जिले के नोहटा थाना अंतर्गत बनवार मार्ग पर सिमरी के समीप ये हादसा हुआ। महादेव घाट के पुल पर एक बोलेरो के अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी रखते ही पुलिस प्रशासन के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। सभी घायलों को दमोह के जिला अस्पताल भेजा गया है।