• ऑटो और रियल्टी शेयर्स फिसले

मुंबई।  मंगलवार को सेंसेक्स करीब 50 अंक गिरकर 82,150 के स्तर पर रहा है। निफ्टी में करीब 30 अंक की गिरावट है, ये 25,050 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में आज बाजार में तेजी थी। दिन के ऊपरी स्तर से सेंसेक्स करीब 400 अंक नीचे आ गया है। निफ्टी में भी करीब 150 अंक की गिरावट हुई है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 में तेजी और 19 में गिरावट है। बेहतर तिमाही नतीजों के बाद जोमैटो का शेयर 10 फीसदी चढ़ा है। ट्रेंट, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 1त्न तक की तेजी है। बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 में तेजी और 22 में गिरावट है। एनएसई के सभी सेक्टर्स में गिरावट है। रियल्टी, फार्मा, सरकारी बैंकिंग, मीडिया और ऑटो शेयर्स 1 फीसदी गिरे हैं।