लखनऊ में आज का IPL मैच कैंसिल

-
LSG और RCB के बीच था मुकाबला
-
विराट ने 2 घंटे प्रैक्टिस की थी
लखनऊ। भारत-पाकिस्तान में तनाव के चलते लखनऊ में आज IPL मैच नहीं होगा। इकाना में शाम साढ़े 7 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला होना था। करीब 45 हजार लोगों ने मैच का टिकट खरीदा था। सूत्रों के मुताबिक, अब टिकट का पैसा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से रिफंड किए जाएंगे।
LSG और RCB के अलावा BCCI ने IPL के सभी मैच को टाल दिया है। हालांकि, BCCI ने नई तारीखें नहीं बताई हैं। अभी इसके 12 लीग मैच होने बाकी हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को होना था। यह जानकारी PTI ने BCCI के सूत्र के हवाले से दी है।
BCCI के एक अधिकारी ने PTI से कहा, यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश में युद्ध चल रहा हो, तब क्रिकेट चल रहा हो।