मप्र में 237 पर्यावरणीय अनुमतियां रद्द होना तय! सिया में सामान्य कामकाज शुरू
भाोपाल, सबकी खबर।
मध्य प्रदेश में पर्यावरणीय अनुमति देने वाली जो संवैधानिक संस्था है जिसका नाम है एनवायरमेंट इंपैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी जिसे हम शॉर्ट में सिया कहते हैं। सिया में अब कामकाज सामान्य हो गया है। यहां जो पिछले तीन-चार महीने से विवाद चल रहा था अब वह थम गया है। गत दिनों मोहन सरकार ने सख्ती दिखाते हुए पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत कोठारी और सिया की सदस्य सचिव उमा आर माहेश्वरी को हटा दिया है। अब इसके बाद में सिया में कामकाज सामान्य हुआ है। 30 जुलाई से अब सिया की बैठकें शुरू हो जाएंगी। इसका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। लेकिन सिया से एक बड़ी खबर निकल कर यह आ रही है कि नवनीत कोठारी ने और उमा माहेश्वरी आर ने जो 237 परमिशनें दी थी बैठक के बगैर दी यह सारी अनुमतियां रद्द होने जा रही हैं। यह सारी 237 अनुमतियां अगले सोमवार मंगलवार तक रद्द हो जाएंगी। और इस संबंध में सूत्र बता रहे हैं कि पर्यावरण विभाग के नए एसीएस अशोक वर्णवाल और सिया के चेयरमैन शिव नारायण सिंह चौहान के बीच बातचीत हो चुकी है। कानून की सारी जानकारियां ली जा रही हैं और कानूनी सलाह लेने के बाद यह 237 अनुमतियां रद्द कर दी जाएंगी। यहां बताते चलें कि सिया के जो नए सदस्य सचिव बने हैं दीपक आर्य उन्होंने सिया में जाकर ज्वाइन कर लिया है। अब अगली बैठकों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 30 जुलाई को सिया की बैठक होगी। गौरतलब है कि पिछले 7 महीने से सिया की बैठकें नहीं हो रही थी और इन बैठकों को लेकर ही तमाम सारे विरोधाभास थे। यह सिया में विवाद चल रहा था। चेयरमैन को अलग-थलग करने की कोशिश की गई थी। चेयरमैन के अधिकारों को प्रमुख सचिव ने छीनने की कोशिश की थी इसके बाद प्रमुख सचिव और सदस्य सचिव हटाए गए। दोनों आईएएस है। दोनों हटाए गए। अब नए आईएएस ने ज्वाइन किया है। चेयरमैन के साथ बैठकर उन्होंने तीन दिन का बैठकों का कार्यक्रम एक साथ जारी किया है। पहली बैठक 30 जुलाई को होगी। दूसरी 31 जुलाई को होगी और अगली बैठक 1 अगस्त को होगी। तीनों बैठकों में जो पेंडेंसी है उसे निपटाने की कोशिश की जाएगी। जो 237 अनुमतियां नियम विरुद्ध तरीके से दी गई हैं उसके बारे में खबर यह आ रही है कि पूरा रिव्यु इस बैठक में ही होगा। अब कब होगा? पहले अनुमतियां कैंसिल होंगी। फिर उनका रिव्यू होगा। फिलहाल एक खुशखबरी है मध्य प्रदेश के आम लोगों के लिए और मध्य प्रदेश में जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिन्हें पर्यावरण की अनुमति चाहिए उन लोगों के लिए भी कि अब सिया में काम सामान्य हो गया है। एकदम सामान्य स्थिति बन गई है और 30 जुलाई से सिया विधिवत पर्यावरणीय अनुमति देने को लेकर बैठकें करेंगे और इन बैठकों के बाद में जो लोग लंबे समय से इन अनुमतियों का इंतजार कर रहे हैं उन्हें अनुमति मिलना शुरू हो जाएगी। ऐसी उम्मीद है।