राजस्थान में पारा 41° पार, लू चल रही

-
2 दिन बाद बारिश संभव, MP में तापमान 3° बढ़ेगा
-
केरल, कर्नाटक में बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली । राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार को तापमान 41°C के पार पहुंच गया। मार्च महीने में ही राज्य के कई जिलों में लू के थपेड़े चल रहे हैं। जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर सहित तमाम जिलों में जून जैसी गर्मी महसूस हो रही है। हालांकि, दो दिन बाद मौसम में बदलाव होने का अनुमान है। 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।मध्य प्रदेश में गर्मी का असर रहेगा। दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। रतलाम में सोमवार को लगातार दूसरे दिन पारा 39 डिग्री से ज्यादा रहा। ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिले सबसे ज्यादा गर्म रहे उधर, मौसम विभाग ने केरल और कर्नाटक में बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, ओडिशा में पिछले पांच दिनों से जारी बारिश से राहत मिलेगी।