राष्ट्रीय डेफ शूटिंग चैम्पियनशिप 2025:मप्र. के कुशाग्र ने जीते दो पदक

-
गौरांशी शर्मा ने बैडमिंटन में हासिल किया कांस्य
भोपाल। अहमदाबाद में आयोजित दूसरी राष्ट्रीय डेफ शूटिंग, टेबल टेनिस और टेनिस चैम्पियनशिप 2025 में मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी, भोपाल के खिलाड़ी कुशाग्र सिंह राजावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और एक रजत सहित कुल दो पदक जीते।
शूटिंग में शानदार प्रदर्शन
कुशाग्र सिंह राजावत ने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक और 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। उनकी इस उपलब्धि के पीछे शूटिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक जयदीप कर्माकर और सहायक प्रशिक्षक वैभव शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
बैडमिंटन में गौरांशी शर्मा ने जीता कांस्य पदक
इसी चैम्पियनशिप के बैडमिंटन मुकाबले में मध्य प्रदेश की गौरांशी शर्मा ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए सिंगल इवेंट में कांस्य पदक अर्जित किया। बैडमिंटन स्पर्धा में स्वर्ण पदक तमिलनाडु, रजत उत्तर प्रदेश और दूसरा कांस्य पदक पंजाब के हिस्से गया।
खेल मंत्री ने दी बधाई
मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कुशाग्र सिंह राजावत और गौरांशी शर्मा को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि "प्रदेश के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, जो हमारे लिए गर्व की बात है।"