महाराष्ट्र के बीड जिले से एक पिता का अपने बेटी के प्रति जानवरों जैसा बर्ताव का मामला सामने आया है. मां की मौत के बाद बेटी पर पिता ने जुल्म ढा दिया. नशेबाज पिता ने अपनी बेटी को रस्सियों से बांधकर उसे जानवरों वाले बाड़े में बंद कर दिया. पड़ोसी ने बेटी के रोने की आवाज सुनी. उन्होंने जब उसे बुरी हालत में देखा तो उसे अनाथालय ले गए. जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी पिता फरार है, उसकी तलाश की जा रही है.

आरोपी पिता मासूम बेटी को जानवरों की तरह रखता था. उसे खाने में तरबूज और केले के छिलके देता था. बेटी की उम्र मात्र पांच साल की है. पिता के व्यवहार से वह डरी सहमी है. उसे मानसिक रोगी बताकर उसका पिता उपसर जुल्म करता था. पड़ोसी महिला ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो उसे बचाया. बच्ची को बाल कल्याण समिति को सौंपा गया है.

मां की मौत के बाद बेटी पर जुल्म

मामला जिले के गेवराई कस्बे का है. मां की मौत के बाद पांच वर्षीय बेटी के साथ उसके पिता ने जानवरों सा सलूक किया.बेटी मानसिक तौर पर ठीक नहीं कहते हुए उसके पिता ने अमानवीय व्यवहार किया. नशे में धुत रहने वाले पिता ने मासूम बच्ची के पैरों को रस्सियों से बांधकर उसे पशु बाड़े में बंद कर दिया था.ठीक जानवरों की तरह ही उसे केले और तरबूज के छिलके खाने के लिए देता था.

खाने में मिलते थे केले-तरबूज के छिलके

पड़ोस की एक महिला ने बच्ची की चीखें सुनीं और बाल कल्याण समिति को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. पड़ोसी महिला ने गोठे से आ रही रोने की आवाज सुनी और जाकर देखा तो एक बच्ची रस्सी से बंधी रो रही है. महिला बच्ची को हिना शेख हज हाउस के पास खालिद अहमद के अनाथालय में ले गई. अनाथालय ने इसकी जानकारी बाल कल्याण समिती और पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है.आरोपी पिता फरार है, उसकी तलाश जारी है.