:सिगरेट पीने को लेकर हुआ था विवाद

नागपुर से आई महिला की मौत, चार गिरफ्तार

भोपाल कटारा हिल्स इलाके में शादी के जश्न के बीच हुई हिंसा के मामले में नागपुर से अपने दामाद के भतीजे की शादी में शामिल होने आई महिला की मारपीट में घायल होने के चार दिन बाद मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मुख्य आरोपी दो भाइयों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

बारात में सिगरेट पीने और शोर मचाने पर हुआ था विवाद

पुलिस के अनुसार, यह विवाद 8 मई को बारात के दौरान शुरू हुआ था। बताया जा रहा है कि मोहल्ले के कुछ लड़के बारात के दौरान सिगरेट पीते हुए शोर मचा रहे थे। जब बारातियों ने उन्हें शांत रहने को कहा तो बात बिगड़ गई और झगड़ा हो गया। हालांकि, उसी दिन दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया था।

अगले दिन रिसेप्शन में पहुंचे आरोपी, किया हमला

9 मई की रात करीब 11 बजे रिसेप्शन चल रहा था, तभी मोहल्ले में रहने वाले नागेंद्र विश्वकर्मा और उसका भाई धनराज विश्वकर्मा वहां पहुंचे। एक दिन पुराने विवाद को लेकर उन्होंने गाली-गलौज शुरू की और मेहमानों पर पत्थर फेंकने लगे। जब हरिओम गिरी और उनके परिवार ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने लाठियों और रॉड से हमला कर दिया। इस दौरान हरिओम की सास रजनी गोस्वामी (50), जो नागपुर से शादी में शामिल होने आई थीं, बीच-बचाव के लिए आगे आईं। आरोपियों ने उन पर रॉड से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रजनी को तत्काल एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। कटारा हिल्स पुलिस ने नागेंद्र और धनराज विश्वकर्मा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही नागेंद्र के माता-पिता और अन्य सहयोगियों को भी केस में आरोपी बनाया गया है।