•  एफआईआर कराने थाने पहुंचे पीसीसी चीफ

  • महिला कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह का पुतला जलाया

भोपाल/इंदौर। कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए बयान को लेकर इंदौर में महिला कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह का पुतला जलाया। सेवादल ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पोस्टर का दूध से अभिषेक किया। मंत्री विजय शाह से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की। वहीं, कांग्रेस पार्षद यशस्वी पटेल ने घोषणा की है कि वे मंत्री शाह का मुंह काला करने वाले को 51 हजार रुपए का इनाम देंगी। उधर, भोपाल में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के नेतृत्व में शाह के खिलाफ एफआईआर कराने श्यामला हिल्स थाने पहुंचे हैं। पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और उनके खिलाफ देशद्रोह सहित कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की है।

 

मंत्री शाह के बंगले की सुरक्षा बढ़ी इससे पहले मंगलवार रात को भोपाल में कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला और कार्यकर्ताओं ने मंत्री शाह के बंगले के बाहर लगी नेम प्लेट पर कालिख पोत दी थी। इस घटना के बाद शुक्ला पर एफआईआर दर्ज की गई थी। मंत्री के बंगले की सुरक्षा बढ़ाते हुए 10 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। बंगले के सामने बैरिकेडिंग भी कर दी गई है।​​​​​​