मध्यप्रदेश में पारा 31 डिग्री, राजस्थान में जनवरी में गर्मी
- यूपी के प्रयागराज में कोहरे का अलर्ट
- कश्मीर के गुलमर्ग-पहलगाम में तापमान जीरो
नई दिल्ली। राजस्थान-मध्यप्रदेश समेत उत्तर भारत के 11 राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। राजस्थान के बाड़मेर में बुधवार को दिन का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। उदयपुर-बाड़मेर जिले में पिछले 13 साल में जनवरी में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है। उधर मध्य प्रदेश के कई शहरों में बुधवार को दिन में गर्मी का एहसास हुआ। पारा 31 डिग्री के पार पहुंच गया। मंडला में सबसे ज्यादा 32 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, बैतूल, नर्मदापुरम, रतलाम, उज्जैन, सिवनी में पारा 31 डिग्री या इससे अधिक रहा। हालांकि यूपी में गुरुवार को ठंड रही। अयोध्या, प्रयागराज सहित कई शहरों में सुबह-सुबह कोहरा छाया रहा। वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी में बारिश का अलर्ट है। जम्मू-कश्मीर घाटी में ठंड का कहर जारी है। 40 दिनों तक चलने वाला चिल्लई कलां 31 जनवरी को खत्म हो रहा है, लेकिन गुलमर्ग-पहलगाम में तापमान जीरो डिग्री रिकॉर्ड हुआ। बनिहाल में 4.8 डिग्री और श्रीनगर में 2 डिग्री तापमान रहा।