• फिर भी नहीं मिली जमानत

  • महंत कनकबिहारी के आधार कार्ड के जरिए निकाले 90 लाख

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में महंत कनकबिहारी दास के निधन के बाद उनके बैंक अकाउंट से फर्जी तरीके से 90 लाख रुपए निकालने वाली रीना रघुवंशी उर्फ साध्वी लक्ष्मीदास अब पुलिस की गिरफ्त में है। कोर्ट ने उसे दो दिन की रिमांड पर सौंपा है। पहले दिन की पूछताछ में रीना ने बताया कि इस केस में जमानत हासिल करने के लिए वह वकीलों को 20 लाख रुपए दे चुकी है। साथ ही उसने ये भी खुलासा किया कि आखिर कैसे उसने महंत कनकबिहारी के अकाउंट में सेंध लगाकर 90 लाख रुपए निकाले। बता दें कि साध्वी लक्ष्मीदास उर्फ रीना रघुवंशी को 21 जुलाई की रात चौरई पुलिस ने नर्मदापुरम से गिरफ्तार किया था। साध्वी के खिलाफ पिछले साल 12 जुलाई को चौरई थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज हुई थी। उसके बाद से ही पुलिस को उसकी तलाश थी। एक साल बाद पुलिस ने उसे समाज के लोगों की मदद से ही गिरफ्तार किया है। भास्कर ने चौरई के लोनीकलां गांव पहुंचकर समाज के उन लोगों से बात की जो पुलिस के सर्च ऑपरेशन में शामिल थे।