MP-राजस्थान के 56 जिलों में बारिश, 18 में हीट वेव

-
बिहार-झारखंड में बिजली गिरने से 5 की मौत
-
4 दिन में केरल पहुंच सकता है मानसून
नई दिल्ली/बेंगलुरु/मुंबई। मौसम विभाग ने बुधवार को देश के 24 राज्यों में आंधी-बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है। इसमें कर्नाटक, केरल, गुजरात, गोवा में भारी बारिश की चेतावनी है। मंगलवार को भी इन राज्यों में तेज बारिश हुई थी। राजस्थान में अलवर, भरतपुर समेत 16 जिलों में बारिश और 10 जिलों में हीट वेव चलने की संभावना है। मध्य प्रदेश के 40 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। वहीं ग्वालियर-चंबल सहित 8 जिलों में लू चलने के आसार है। बिहार के पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार सहित 17 जिलों में ऑरेंज और 20 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। सुपौल में आकाशीय बिजली गिरने से मंगलवार को 2 लोगों की मौत हो गई। झारखंड के बोकारो जिले में मंगलवार को बिजली गिरने से 3 और नदी में डूबने की घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र के ठाणे में 4 मंजिला इमारत ढहने से 6 लोगों की मौत हुई। कर्नाटक में तेज बारिश हुई घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई। राज्य के 7 जिलों में आंधी-बारिश का रेड अलर्ट है। बेंगलुरु के कई इलाकों में पानी भर गया है। यहां ऑरेंज अलर्ट है।इधर, केरल के 4 जिलों में भारी से भारी बारिश, जबकि 8 जिलों में बारिश का अलर्ट है। भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून की एंट्री 4-5 दिन में हो सकती है। जबकि पूर्वानुमान 27 मई का है।