नशे में धुत युवक-युवतियों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज

-
स्टार चौराहे पर पुलिस से विवाद
इंदौर । शहर के स्टार चौराहे पर चेकिंग के दौरान सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक एएसआई और नशे में धुत युवक-युवतियों के बीच विवाद हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस अफसरों ने संबंधित एएसआई से पूरी जानकारी ली है। मामले में खजराना पुलिस ने अज्ञात युवक और युवतियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, एएसआई दिनेश कुमार सरगैया और उनकी टीम सोमवार रात करीब 1 बजे स्टार चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान आरक्षक राजेन्द्र ने एक सफेद रंग की हुंडई कार (MP09-WH-8165) को रोककर चेकिंग की। कार चला रहे युवक को ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई।
पुलिसकर्मियों से की धक्का-मुक्की
जैसे ही कार को साइड में लगाया गया, उसमें से एक युवक और तीन युवतियां बाहर निकले और एएसआई के पास आते ही हंगामा शुरू कर दिया। एएसआई दिनेश सरगैया ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने न केवल चालान पर साइन करने से इनकार किया बल्कि पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की।
युवतियों ने पुलिस पर लगाए आरोप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवतियां मौके पर जोर-जोर से चिल्लाते हुए आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगीं। एक युवती ने एएसआई की वर्दी पकड़कर उन्हें वर्दी उतरवाने की धमकी दी। इसके बाद वे जबरन कार लेकर मौके से फरार हो गए। खजराना पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर युवक और युवतियों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।