पाकिस्तान आर्मी चीफ मुनीर को फील्ड मार्शल बनाया गया

-
शरीफ कैबिनेट ने कल लिया फैसला
-
चीनी विदेश मंत्री से मिले PAK विदेश मंत्री
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आर्मी चीफ आसिम मुनीर को प्रमोट करके फील्ड मार्शल बनाया गया है। जियो न्यूज के मुताबिक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की कैबिनेट ने मंगलवार को यह फैसला लिया। मुनीर का यह प्रमोशन भारत के खिलाफ ऑपरेशन बुनयान-उम-मार्सूस के दौरान आर्मी को लीड करने की वजह से किया गया। पाकिस्तान में आसिम मुनीर से पहले 1959 में सैन्य तानाशाह अयूब खान ने खुद को फील्ड मार्शल घोषित कर दिया था। फील्ड मार्शल पाकिस्तान सेना में सर्वोच्च सैन्य रैंक है, जो एक फाइव स्टार रैंक मानी जाती है। यह रैंक जनरल (फोर स्टार) से ऊपर है। पाकिस्तान में फील्ड मार्शल का पद सेना, नौसेना और वायुसेना में सबसे ऊंचा होता है।
चीनी विदेश मंत्री से मिले पाकिस्तान के विदेश मंत्री
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने मंगलवार को बीजिंग में चीन ने विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। डॉन न्यूज के मुताबिक चीन ने मंगलवार को चीन ने कहा कि वह पाकिस्तान का समर्थन करता है ताकि वह अपनी संप्रभुता और अखंडता की रक्षा कर सके।
वांग यी ने कहा कि चीन भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के जरिए विवाद सुलझाने की पहल का स्वागत करता है। वांग ने पाकिस्तान को अपना मजबूत दोस्त बताया। डार ने पाकिस्तान का समर्थन करने के लिए वांग का आभार जताया।
पाकिस्तान अपनी डेलिगेशन टीम को अमेरिका, ब्रिटेन के दौरे पर भेजेगी
भारत के दुनिया के बड़े देशों में अपने डेलिगेशन भेजने के फैसले के बाद, अब पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने भी दुनिया के बड़े देशों में अपनी डेलिगेशन टीम भेजने का फैसला किया है। रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, बिलावल भुट्टो इस हाई-लेवल टीम का नेतृत्व करेंगे। यह फैसला भारत-पाक सीजफायर के बाद आया है।
इस टीम में 7 नेता हैं। जिनमें ऊर्जा मंत्री मुसादिक मलिक, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता खुर्रम दस्तगीर खान, सीनेटर शेरी रहमान, पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार, मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के सांसद फैसल सुब्जवारी, और पूर्व विदेश सचिव तहमिना जंजुआ और जलील अब्बास जिलानी शामिल है।
पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि यह टीम जल्द ही अमेरिका, ब्रिटेन, ब्रसेल्स, फ्रांस और रूस का दौरा करेगी।
शहबाज शरीफ ने कश्मीर मुद्दा उठाने पर ट्रम्प की तारीफ की
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर का मुद्दा उठाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तारीफ की है। ट्रम्प ने 11 मई को कहा था, 'मैं दोनों के साथ मिलकर यह देखने की कोशिश करूंगा कि क्या 'हजार साल' बाद कश्मीर मुद्दे का कोई हल निकाला जा सकता है। 'शहबाज ने सोमवार को कराची में नौसेना के डॉकयार्ड का दौरा किया।
यहां उन्होंने सैनिकों को संबोधित भी किया। इस दौरान शहबाज ने नेवी की तारीफ में कहा, भारतीय नौसेना का एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत पाकिस्तान के 400 समुद्री मील करीब पहुंच गया था। लेकिन पाकिस्तान की आर्मी और एयरफोर्स से भारी नुकसान झेलने के बाद, नौसेना की तैयारियों को भांपकर विक्रांत पीछे हट गया।