ऑपरेशन सिंदूर- पुंछ में आतंकियों का मूवमेंट, सर्च ऑपरेशन जारी

-
अमृतसर में रात में धमाके, सुबह रॉकेट मिले
-
पाकिस्तान ने LoC पर 4 जगह फायरिंग की
नई दिल्ली । ऑपरेशन सिंदूर के अगले दिन गुरुवार को पुंछ में सेना का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सेना को पुंछ के सूरनकोट आतंकवादियों के छिपे होने की इन्फर्मेशन मिली है। एयरस्ट्राइक के बाद लगातार दूसरे दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) अजित डोभाल के बीच मीटिंग हुई। यह मीटिंग 50 मिनट चली। डोभाल ने बुधवार सुबह भी पीएम मोदी को ऑपरेशन की जानकारी दी थी। संसद में गुरुवार को सर्वदलीय बैठक चल रही है। इसमें सरकार सभी दलों को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देगी। LoC पर पाकिस्तानी सेना लगातार फायरिंग कर रही है। PAK जवानों ने गुरुवार को भी 4 जगह कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर में फायरिंग की। पुंछ में LoC पर बुधवार को भी फायरिंग की गई थी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि 13 लोगों की जान गई है। भास्कर रिपोर्टर ने बताया कि 15 लोग की मौत हुई है।उधर, पंजाब के अमृतसर में बुधवार रात 6 धमाके सुने गए। यह सोनिक बूम था। यह तब सुनाई देता है, जब फाइटर जेट्स ध्वनि की रफ्तार 1225 किमी प्रति घंटे से तेज हो जाता है।अगले दिन गुरुवार को अमृतसर के 3 गांवों में कई रॉकेट के टुकड़े मिले। पुलिस ने सेना को ये रॉकेट सौंप दिए हैं। भास्कर को एयरफोर्स एक्सपर्ट ने बताया कि ये रॉकेट भारत और पाकिस्तान दोनों सेनाएं इस्तेमाल करती हैं। एक्सपर्ट ने संभावना जताई है कि पाकिस्तान की तरफ से ये रॉकेट्स फायर किए गए और इंडियन डिफेंस सिस्टम ने इन्हें मार गिराया।भारत ने 6 मई की रात 1:05 बजे पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। PM मोदी ने कहा था कि पूरा देश हमारी ओर देख रहा था। यह तो होना ही था।