पायलट और 5 महिला यात्रियों ने मौके पर दम तोड़ा

गंगोत्री धाम जा रहे थे

उत्तरकाशी उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गुरुवार को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में पायलट समेत 6 लोगों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है। मृतकों में मुंबई की 3 महिलाएं, आंध्र प्रदेश और यूपी के बरेली की 1-1 महिला शामिल हैं। पायलट गुजरात का रहने वाला था। हादसा उत्तरकाशी के गंगनानी में भागीरथी नदी के पास हुआ। हेलिकॉप्टर गंगोत्री धाम जा रहा था। उत्तरकाशी प्रशासन के मुताबिक- हेलिकॉप्टर 7 सीटर था। इसमें 5 महिलाएं और पायलट रॉबिन समेत 2 पुरुष सवार थे। हेलिकॉप्टर गुजरात के अहमदाबाद बेस्ट एरोटांस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का था। यह बेल (Bell-VT-QXF) हेलिकॉप्टर था। जहां हादसा हुआ, उसकी समुद्र तल से ऊंचाई करीब 2600 मीटर है। यह दुर्गम इलाका है। ऐसे में पुलिस और रेस्क्यू टीम को पहुंचने में मुश्किल आई। SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी को बाहर निकाला। इसमें 5 महिलाओं और एक पायलट की मौके पर मौत हो गई। सिर्फ एक पुरुष था, जिसे रेस्क्यू करके हेलिकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा।हेलिकॉप्टर हादसे के बाद उत्तरकाशी में केदारनाथ हेलिकॉप्टर सेवा फिलहाल रोक दी गई। तीनों हेलीपैड गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से अब हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भरेंगे।