वाराणसी रेंज के नए डीआईजी होंगे वैभव कृष्ण

-
आईजी रेंज मोहित गुप्ता बने सचिव गृह
वाराणसी। डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण को वाराणसी रेंज का डीआईजी बनाया गया है। वहीं वाराणसी के पुलिस महानिरीक्षक मोहित को सचिव गृह बनाया गया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार देर रात 14 आईपीएस का तबादला कर दिया। इसमें वाराणसी के पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता शामिल हैं। मोहित को सचिव गृह बनाया गया है। वहीं डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण को वाराणसी रेंज का डीआईजी बनाया गया है। इसके अलावा कई जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं। बता दें कि डीआईजी वैभव कुमार कृष्ण को महाकुंभ मेले में डीआईजी की तैनाती मिली थी। महाकुंभ के दौरान उससे पहले आजमगढ़ में तैनात रहे। इस दौरान नरही में पुलिस कर्मियों की ओर से की जा रही वसूली का पर्दाफाश किया।