• बाइक से डिलेवरी देने पहुंचा,10 अवैध पिस्टल 2 कारतूस मिले

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने मुखबिर के माध्यम से एक सिकलीगर को हथियार सहित इंदौर बुलाया और जब वह हथियार देने पहुंचा तो घेराबंदी कर धर दबोच लिया। उसके पास से 10 देशी पिस्टल, दो कारतूस जब्त किए हैं। आरोपी खुद हथियार बनाता है और मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में बेचता है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिससे बड़े स्तर पर हथियारों की खरीद-फरोख्त का पर्दाफाश हो सकता है।

क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक उनकी टीम ने हिरमल पुत्र सिलदार चौहान निवासी छैगांव बड़वानी को पकड़ा है। आरोपी से 10 देशी पिस्टल और दो कारतूस जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि बाइक नंबर MP46-MN-6672 से हिरमल के आने की सूचना मिली थी। वह किसी को पिस्टल की डिलेवरी देने आ रहा था। पुलिस का मुस्तैद किया। आरोपी हिरमल भंवरकुआं से मूसाखेड़ी की तरफ जा रहा था। तभी तीन इमली चौराहे के पास उसे रोककर बाइक की तलाशी ली गई।

उसके बैग से 10 पिस्टल मिले। आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने और बेचने का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। आरोपी से विस्तार से पूछताछ की जा रही है। उसने कई बड़ी गैंग को हथियार सप्लाई किए हैं। बताया जा रहा है कि मुखबिर के माध्यम से पुलिस ने ही आरोपी को इंदौर बुलाया था।