• शादी से लौटते समय हुआ हादसा, दिल्ली किया रेफर

मुरैना। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी देर रात को शादी समारोह से लौट रहे पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया की स्कॉर्पियो को सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो में सवार पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया सहित उनके पीएसओ गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कैलारस थाना पुलिस मंत्री को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल जिला पहुंची। लेकिन हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल से दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है।  घटना कैलारस थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-552 स्थित तोरिका गांव के पास का है। जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया को कैलारस कस्बे में शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। शादी समारोह से पूर्व मंत्री अपने निवास मुरैना लौट रहे थे। इसी दौरान मंत्री तोरिका के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही चंबल प्राइवेट कंपनी की बस ने रॉन्ग साइड में आकर मंत्री की स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मंत्री दंडोतिया अपनी स्कॉर्पियो में ही फंस गए। घटना के बाद बस चालक और कंडक्टर दोनों मौके से फरार हो गए, उसके बाद आसपास के लोगों ने मंत्री और उसके पीएसओ को बाहर निकाला। उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर कैलारस पुलिस पहुंची। मंत्री को पुलिस उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मंत्री के एक पैर में दो जगह फैक्चर बताया है।
मंत्री को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। लेकिन पूर्व मंत्री को दिल्ली ले जाने के लिए जिला अस्पताल में कोई एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी। यही वजह है कि चार घंटे तक जिला अस्पताल में ही मंत्री पड़े रहे, उसके बाद जिला कलेक्टर अंकित अस्थाना मौके पर पहुंचे। कलेक्टर ने एंबुलेंस का बंदोबस्त किया, उसके बाद ग्वालियर से एंबुलेंस आई। तब जाकर मंत्री के परिजन उन्हें लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए। विडंबना की बात यह है कि पूर्व मंत्री जैसे लोगों को समय पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो रही है तो आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि जिले की स्वास्थ्य सेवाएं कैसी है और किसके भरोसे चल रही है?
घटना के बाद एसडीएम भूपेंद्र सिंह का कहना है कि पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया का एक्सीडेंट हो गया था। उनका प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन एक पैर में दो जगह फैक्चर होने के चलते दिल्ली रेफर किया जा रहा है। जहां तक एंबुलेंस के पहुंचने की बात है तो एक एक्सीडेंट हो गया था, जिस वजह से एंबुलेंस समय पर नहीं आई। फिलहाल, अरेंज कर ली गई है और जिला अस्पताल की एंबुलेंस की बात है तो वह भी हम दिखाते हैं।