क्लासन के ग्लव्स स्टंप के आगे आने से नो बॉल

-
जीशान के ओवर में रिकेलटन को जीवनदान
-
जैक्स से अभिषेक का कैच छूटा
मुंबई। IPL-18 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया। वानखेड़े स्टेडियम में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 18.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। विल जैक्स ने 36 रन बनाए, उन्होंने बॉलिंग करते हुए 2 विकेट भी लिए। गुरुवार को कई मोमेंट्स देखने को मिले। रायन रिकेलटन की स्टंपिंग से ईशान किशन आउट हुए। विल जैक्स से मैच की पहली बॉल पर कैच छूटा। नो बॉल पर कैच हुए हेड और रिकेलटन। जैक्स का कैच ट्रैविस हेड से छूटा। कर्ण शर्मा की उंगलियों पर बॉल लगी, मैदान से बाहर गए।