इंदौर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिली लैपटॉप की राशि

-
सांसद शंकर लालवानी ने बच्चों को बांटे चेक
-
कहा-अपना लक्ष्य तय करो और आगे बढ़ो
इंदौर। मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत इंदौर जिले के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए प्रोत्साहन राशि का वितरण किया। शासकीय उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतीक स्वरूप कुछ विद्यार्थियों को 25 हजार रुपए के चेक दिए। उन्होंने कहा कि नई मंजिल तुम्हारा इंतजार कर रही है। अपना लक्ष्य तय करो और आगे बढ़ो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। यह आप लोगों के लिए बहुत अच्छा अवसर है। इंदौर जिले में 5312 मेधावी विद्यार्थी हैं। जिन्हें लैपटॉप खरीदने के लिए 13 करोड़ 28 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। औपचारिक कार्यक्रम के बाद अन्य विद्यार्थियों को जिला स्तर पर राशि के चेक दिए जाएंगे। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विद्यार्थियों को राशि के चेक वितरण किए और विद्यार्थियों को संबोधित किया।
ब्लॉक स्तर पर भी हो रहे कार्यक्रम भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण बाल विनय मंदिर इंदौर सहित जिले के सभी विकासखंडों में किया गया। विकासखंड स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। जिनमें संबंधित क्षेत्र के विधायक और अधिकारी शामिल हो रहे हैं। सभी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और उनके अभिभावक मौजूद रहे।
10 मिनट में चले गए सांसद
इंदौर में आयोजित लैपटॉप के लिए राशि वितरण कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी के अलावा कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी शामिल नहीं हुआ। लालवानी भी 10 मिनट में चेक बांटकर चले गए। यह घटनाक्रम शहर में चर्चाओं में है।